सारण: इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले ही दिन 4 परीक्षार्थी व 3 वीक्षकों पर हो गई कार्रवाई!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला द्वारा संयुक्त रूप से आज गुरुवार को इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा, 2024 के अवसर पर विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया। इस दौरान हैजलवुड स्कूल से एक वीक्षक को परीक्षा हॉल में मोबाइल से बात करने तथा परीक्षार्थियों से काफी मात्रा में चिट पुर्जा बरामद होने के आरोप में वीक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। साथ ही ए. एन. डी. पब्लिक स्कूल एवम् लोकमान्य उच्च विद्यालय से एक-एक, कुल दो वीक्षक को संबंधित कमरे के परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा बरामद होने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित वीक्षको को अविलंब निलंबित करने का निदेश दिया गया। साथ ही उक्त परीक्षा केंद्रों से कदाचार में लिप्त 04 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त उक्त परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अन्य केंद्राधीक्षकों एवम् संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।