शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ हेतु निकला भव्य कलशयात्रा!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: : माँझी प्रखंड के आनन्द कानन नचाप गांव में नव निर्मित श्री पाषाणेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव महायज्ञ सोमवार को भव्य कलशयात्रा के साथ आरंभ हुआ। रंग-बिरेंगे परिधान में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष व युवक- युवतियां सरयू नदी के तट पर पहुंचे। उसके बाद विधिवत वैदिक मंत्रोचारण के बीच पूजा-अर्चना कर कलश में पवित्र जल लेकर यज्ञ मंडप में पहुचें। श्रद्धालुओं के जय शिव, जय श्रीराम, जय हनुमान आदि जयघोष से पूरा मार्ग व आसपास का वातावरण गूंज उठा। आकर्षक झांकी एवं हाथी-घोड़ा व बैंडबाजा कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।
यज्ञ-स्थल पर पहुंचने के बाद प्रधान यज्ञाचार्य सह यज्ञाध्यक्ष पंडित गुप्तेश्वर उपाध्याय, पंडित वैदिक विहारी तथा यज्ञ संरक्षक पंडित अनिल दुबे के सानिध्य में विधिवत प्राण- प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। तीन दिनों तक चलने वाले इस मह्ययज्ञ का समापन 14 फरवरी को प्राण-प्रतिष्ठा व हवन-पूजन के साथ होगा। आयोजन समिति के प्रभुनाथ तिवारी ने बताया कि विगत 90 साल पहले हमारे पूर्वजों के द्वारा शिव मंदिर का निर्माण कराया गया था, जिसका कालांतर में नव निर्माण कराया गया है।