निक्षय मित्र बन एलटी ने टीबी मरीज को लिया गोद!
सिवान (बिहार): प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गोद लिए टीबी मरीजों के बीच पौष्टिक आहार वितरण किया गया। यह वितरण एमओआईसी डॉ अभय कुमार के नेतृत्व में व यक्ष्मा सुपरवाइजर के उपस्थिति में वितरण किया गया। इस दौरान एमओआईसी श्री कुमार ने बताया कि बीते माह जनवरी में 08 व फरवरी माह के अभी तक 06 सहित प्रखंड क्षेत्र में कुल 14 टीबी मरीज चिन्हित किए गए है, जिसमें पोषण सहायता हेतु 11 मरीजों ने अपना सहमती दर्ज कराई है। जहां उनके बीच पोषण आहार में अंडा, आटा, दाल, तेल, पाउडर दूध आदि वितरण किया जा रहा है।