पुलिस ने हथियार के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जबकि गिरफ्तार व्यक्ति का एक अन्य साथी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गयासपुर गांव के रहने वाले कमरुद्दीन खान के रूप में हुई है। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो से दो लोग अवैध हथियार लेकर जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर ताजपुर सिसवन मुख्य सड़क पर ग्यासपुर काली मंदिर के समीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान ताजपुर की तरफ से आ रही एक बोलेरो गाड़ी को जांच करने के लिए रोका गया, जिसमें एक पिस्तौल तथा पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ है, जबकि अन्य एक व्यक्ति जो की बोलेरो पर सवार था भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।