सीएचसी में दो प्रसूता ने दिया दो मृत शिशुओं को जन्म! परिजनों ने किया बवाल!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा पंचायत के सेमरी के दो प्रसूता की सीवान सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान दोनों के नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने शनिवार को हसनपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बवाल काटा। गुस्साए परिजनों ने समय से सीवान रेफर नहीं करने पर हंगामा करते हुए एमओवाइसी समेत आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को बंधक बना कर सीएस को बुलाने की मांग करने लगे। परिजनों का आरोप था, कि अगर समय पर एएनएम व डॉक्टर सीवान रेफर कर देते तो नवजात की मौत नहीं होती। सीएचसी हसनपुरा से सीवान सदर अस्पताल में रेफर के बाद दोनों प्रसूता ने शनिवार को मरे हुए शिशु को जन्म दिया। जहां सीवान ड्यूटी के दौरान उपस्थित डॉक्टरों ने कहा कि पेट दबाने से शिशु की मौत हुई है। तभी परिजन आक्रोशित हो कर हंगामा करने लगे।