चक्की दुकान में चोरी कांड का पुलिस ने किया उद्दभेदन! दो अपराधी चोरी के समान के साथ गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के परसा थाना अंतर्गत चोरी कांड का सारण पुलिस ने उद्दभेदन कर दिया है। वही अनुसंधान करते हुए दो अपराधियों को भी गिरफ्तार करने में सारण पुलिस सफलता पाई है। सारण पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 14.02.24 को उपेन्द्र मांझी, पिता-कामेश्वर मांझी, ग्राम-पोझी, थाना- डेरनी, जिला-सारण के परसा शंक डीह स्थित आटा चक्की के दुकान में अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी की घटना करित की गयी थी। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर परसा थाना कांड संख्या - 54/24, दिनांक 17.02.24, धारा- 461/379 भा०द० वि० दर्ज कर द्वारा अनुसन्धान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सुमीत कुमार साह (पिता स्व० जीतेन्द्र साह, सा०-परसा शंकरडीह, थाना-परसा, जिला-सारण) और मुनचुन कुमार (पिता कुलदीप मांझी, सा०-पोझी, थाना-डेरनी, जिला-सारण) के रूप में की गई है। पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की गयी है व इनके निशानदेही पर आटा चक्की के दुकान से चोरी किये गये सामान को भी बरामद किया गया है। इस घटना में शामिल अन्य अज्ञात चोरो की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस अनुसंधान और उद्भेदन में भेल्दी थानाध्यक्ष, परसा थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे।