डीईओ ने चार शिक्षको का वेतन काटा! औचक निरीक्षण में सुबह 09:05 बजे अनुपस्थित पाए गए!
भोजपुर (बिहार): बिहार में सरकारी विद्यालयों के समय सारणी को लेकर एक और जहां उथल-पुथल मचा हुआ है, यहां तक की विधानसभा में भी बहस जोरों पर है, वहीं अब जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी केके पाठक के निर्देशानुसार औचक निरीक्षण करना प्रारंभ कर दिया है। आपको बता दें कि जहां बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने विद्यालय का संचालन 9 से 5 बजे तक करने का आदेश दिया है, वहीं मुख्यमंत्री ने पौने 10 बजे से लेकर 4:15 बजे तक विद्यालय का संचालन करने का ऐलान कर दिया है। इसी बीच अब शिक्षक बेचारे तो सदमे में है कि वह अब क्या करें, वही भोजपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी अब उन्हें टेंशन में डाल दिया है।
भोजपुर जिले के शिक्षा पदाधिकारी ने आज सुबह 9:05 बजे विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अलग अलग विद्यालयों के चार शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिनपर स्पष्टीकरण निकाला गया है साथ ही साथ अनुपस्थित पाए गए शिक्षको की एक दिन की वेतन कटौती भी कर दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर के पत्रांक 413 के अनुसार अजय कुमार दास (प्रभारी प्रधानाध्यापक), राज कुमार वर्मा (शिक्षक), राकेश कुमार (शिक्षक), वंदना कुमारी (शिक्षिका बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय घण्डीहाँ, प्रखण्ड- कोईलवर, भोजपुर) सुबह नौ बजे पांच मिनट पर अनुपस्थित पाए गए है जिनका वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। पत्र में कहा गया है कि दिनांक 22.02.2024 को जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा पूर्वाह्न 09:05 बजे इनके विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में ये सभी विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये, जो खेदजनक है। इसके आलोक में इन्हे अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना है। तत्काल इस सभी की निरीक्षण तिथि 22.02.2024 का वेतन की कटौती की जाती है।