नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): बिहार शिक्षक एकता मंच के आह्वान पर बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू' के नेतृत्व में सारण जिला के माँझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव को बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा, ऐच्छिक स्थानांतरण सहित सात सूत्री मांगों को लेकर पटना स्थित आवास पर ज्ञापन सौपा गया। वहीं ज्ञापन को सौंपते हुए बिहार शिक्षक एकता मंच के अध्यक्ष मंडल सदस्य श्री गुड्डू ने कहा कि बिहार के लाखों नियोजित शिक्षको की मांग जायज है। कितु राज्य की सत्तासीन डबल इंजन की सरकार मांगों को मानने में आनाकानी कर रही है। सरकार दमन की नीति अख्तियार करते हुए शिक्षको को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है, जो लोकतंत्र के परिपाटी के विरुद्ध है.साथ ही इस मौके पर मांझी विधायक डा.सतेन्द्र यादव ने उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधियो को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वामपंथ की सभी पार्टिया सहित विपक्षी दल आपके मान-सम्मान के साथ खड़ा है और आपकी जायज मांगों के पक्ष में लगातार आवाज भी उठा रहा है। हम बिहार के लाखो नियोजित शिक्षको के पक्ष में खडे है। जरूरत आएगी तो आप सभी के लिए सड़क से सदन तक एक मजबूत आंदोलन कर सरकार को झुकने पर मजबूर कर देंगे।
मौके पर मांग पत्र सौपनेवालों में बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष सह प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश नीतू कुमारी आदि शामिल रहे।