"धर्म की आड़ में पुनः सत्तासीन होना चाहती है पूंजीपतियों की पोषक भाजपा!": रणधीर सिंह
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: केन्द्र में सत्तासीन एनडीए गठबन्धन की सरकार धर्म का सहारा लेकर एक बार फिर से दिल्ली फतह करना चाहती है तथा महाराजगंज के सांसद ने क्षेत्र में विकास का ऐसा कोई कार्य नहीं किया है, जिसको वे भुना सकें। यह बातें छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने माँझी के ताजपुर में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मैंने अपने पिता व पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह द्वारा किये गए विकास कार्यों से सबक लिया है। क्षेत्र के विकास की तरकीब मुझे बखूबी मालूम है। मैंने क्षेत्र के विकास की रूपरेखा तैयार कर रखी है। उन्होंने युवाओं से कहा कि आप सब मुझ पर सिर्फ एक बार भरोसा करके सिर्फ पाँच साल का मोहलत दें तो महाराजगंज में विकास का नया पैमाना स्थापित करके दिखा दूंगा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों की पोषक तथा गाँव व गरीब विरोधी केन्द्र की सरकार ईडी और आईबी का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को बेवजह परेशान कर रही है। केन्द्र की सरकार ने विगत चुनाव में युवाओं से प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने के वादा किया था उनका वादा जुमला निकला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने पांच लाख युवाओं को नौकरी देकर एक मिशाल कायम की है। यही वजह है कि श्री यादव आज पूरे बिहार के युवाओं के आइकॉन बन बैठे हैं।
उन्होंने कहा की सांसद का काम नाला तथा छठ घाट बनाना नहीं होता है। सांसद का काम क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना होता है। पिछले दस वर्षों में वर्तमान सांसद विकास के मामले में फिसड्डी साबित हुए हैं। क्षेत्र के लोगों ने मेरे पिताजी के चार बार के कार्यकाल में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखा है। उन्होंने कहा कि उनके पिताजी को झूठे केस में फंसाकर जेल भेज दिया गया है तबसे यह क्षेत्र नेता विहीन होकर रह गया है। इससे पहले युवा नेता मुरारी सिंह के नेतृत्व में दर्जनों युवकों ने ताजपुर चौक पर पूर्व विधायक का गाजे बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। युवा संवाद कार्यक्रम को प्रखंड राजद अध्यक्ष गुड्डू कुशवाहा आदि ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता पूर्व मुखिया विजय सिंह ने किया।