मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर उपविकास आयुक्त ने की समीक्षा बैठक!
सारण (बिहार): सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं मतदाता सहभागिता (स्वीप) अभियान को निरंतरता एवं गति प्रदान करने के उद्देश्य से उपविकास आयुक्त ने की समीक्षा बैठक। उप विकास आयुक्त सारण श्रीमती प्रियंका रानी द्वारा आज विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक के सहभागिता कोषांग (स्वीप) के तहत किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गयी।
समीक्षा बैठक में सुश्री श्रेया श्री परिक्ष्यमान सहायक समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस0, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी / बाल विकास परियोजना पदाधिकारी / प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक, जीविका उपस्थित थे।
स्वीप कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर निम्नवत निदेश दिया गया 1. गीत-संगीत प्रतियोगता- सभी विद्यालयों में पावर ऑफ 18 सांग,मैं भारत हूँ, हम भारत के मतदाता हैं आदि के आधार पर प्रतियोगिता का आयोजन कराने को कहा गया।
2. इन सभी गीतों का उपयोग कर सभी जीविका दीदी मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलायें।
3. सभी बीएलओ के माध्यम से बूथ अवेयरनेस ग्रुप का गठन कर एवं बीएलओ पत्रिका के माध्यम चुनाव पर चर्चा कर मतदाताओं को जागरूक करने को कहा गया।
4. जीविका के माध्यम से मतदाता शपथ/प्रतिज्ञा एवं रैली आयोजन कर स्वीप कार्यक्रम करने का निदेश दिया गया।
5. सभी उच्च/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के द्वारा मतदान से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी हेतु निदेश दिया गया जैसे कि नोटा, VVPAT, EVM, सक्षम एप्प, दिव्यांगजन के लिये व्हील चेयर की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी देने को कहा गया।
6. क्रिटिकल, वल्नरेबल एवं कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को लक्षित कर सभी कार्यक्रम कराने के निदेश दिया गया।
7. साँप सीढ़ी खेल के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का निदेश दिया गया।