झोंपड़ीनुमा घर में लगी आग! बाइक समेत सबकुछ जल कर राख! गृहस्वामी झुलसे!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गाँव में शुक्रवार की रात शार्ट सर्किट से झोंपड़ीनुमा घर में लगी आग से उसमें रखा बाइक तथा दो साइकिल समेत अनाज, कपड़ा, चौकी खटिया तथा बर्तन आदि राख हो गया। उधर आग बुझाने की अफरा तफरी में गृहस्वामी धर्मेन्द्र बैठा भी बुरी तरह झुलस गए, जिनका इलाज माँझी सीएचसी में चल रहा है। घटना के संबंध में इलाजरत धर्मेन्द्र बैठा ने बताया कि आधी रात को विद्युत तार से निकली चिंगारी से अचानक उनकी झोंपड़ी में आग लग गई। बाद में जब उनकी नींद खुली तो जान बचाने के उद्देश्य से अपनी पत्नी के साथ शोर मचाते हुए झोपड़ी से बाहर निकले तथा मौके पर पहुँचे पड़ोसियों के साथ मिलकर आग बुझाने में लग गए। इसी दरम्यान झोंपड़ी का एक हिस्सा उनके ऊपर आ गिरा जिससे वे झुलस गए। मौके पर पहुँचे लोगों ने उन्हें माँझी सीएचसी पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। मजदूरी करके किसी प्रकार अपना गुजारा करने करने वाले दम्पत्ति के पास आगलगी की घटना के बाद अब कुछ भी नही बचा है। उधर शनिवार की सुबह घटना की सूचना पाकर पहुँचे मुखिया मनीष कुमार सिंह ने उन्हें तत्काल समुचित आर्थिक सहायता की, जिससे पीड़ित दम्पत्ति के इलाज एवम खाने पीने की सामग्री एवम कपड़े आदि की ब्यवस्था की जा सके।