वार्षिकोत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने मचाया धमाल!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): मांझी प्रखंड के दाउदपुर स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल का 8वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि नंदलाल सिंह कॉलेज जैतपुर प्रोफेसर डॉ आफताब आलम व विशिष्ट अतिथि डॉ आशिष कुमार, स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र प्रसाद व रमाकांत प्रसाद आदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके पूर्व प्राचार्य राजीव कुमार ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर अतिथियों का स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ आफताब आलम ने कहा कि संस्कार युक्त बेहतर शिक्षा प्राप्त करके हीं बच्चे चरित्रवान व भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं। बच्चों के भविष्य निर्माण में शिक्षक व अभिभावक दोनों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ आशिष कुमार ने बच्चों की शिक्षा, कला-कौशल व स्कूल की व्यवस्था को सराहनीय बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने जम कर धमाल मचाया। आकर्षक नृत्य व लघु नाटक, कॉमेडी आदि में हर्षित, अभय, सपना, आयुषी, सृष्टि, मानसी, साकेत, मोनिका, वैष्णवी, आकाश, रुही, आस्था, अंशिका, प्रियांशु आदि ने बेहतरीन कला का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर श्यामू सिंह, मुन्ना सिंह, मुखिया अभिषेक कुमार सिंह, रालोजद नेता ओमप्रकाश कुशवाहा, राजकुमार राय, रघुनाथ प्रसाद, मुन्ना सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, गणेश प्रसाद, शम्भू प्रसाद, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व अभिभावक मौजूद थे।