डीएम ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना!
सारण (बिहार): सारण जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने आज शनिवार को समेकित बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान के प्रति जनसमुदाय के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से एलईडीवैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया जाता है कि यह जागरूकता वैन निर्धारित रोस्टर के अनुरूप जिले के विभिन्न प्रखंडों में जनसमुदाय को जागरूक करने का काम करेगी। इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं विभिन्न बाल विकास परियोजना पदधिकारी मौजूद थे।