कटिहार पुलिस ने अपने कर्तव्य को लेकर पंच प्रण की ली शपथ!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: बिहार पुलिस महानिदेशक के दिशा अनुसार कटिहार के पुलिसकर्मियों ने नगर थाना मे एसपी जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अपने कर्तव्य को लेकर पंच प्रण की शपथ ली! जीरो टोलरेंस के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध नियंत्रण पुलिस की प्राथमिकता, आपातकालीन स्थिति में लापता व्यक्तियों की सूचना पर समय पर घटनास्थल पर पहुंचना, महिला अपराध, रंगदारी के विरुद्ध, ग्रुप के जरिए क्षेत्रों का सर्वेक्षण, संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी, सक्रिय अपराधियों पर लगाम, थाना परिसर में नागरिकों की सौहार्दपूर्ण सहयोग, अपराधियों की गिरफ्तारी, परिसर की साफ-सफाई संबंधित मामलों में सजग और जिम्मेदारी के साथ पालन करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके सदर डीएसपी शशि शंकर कुमार नगर थाना प्रभारी सुमन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए। एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मी और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं।