सुरक्षा देने में कटिहार मंडल रहा अव्वल, आरपीएफ कर्मियों में हर्ष!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार रेल मंडल में यात्रियों की सुरक्षा और तस्करी के जब्त सामानों के मामले में अव्वल आया है। 23 फरवरी को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के 68वें जोनल रेल सप्ताह समारोह में जीएम चेतन कुमार श्रीवास्तव ने मालीगांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलवे अधिकारियों को सम्मानित किया, जिसमें कटिहार मंडल के आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह के नेतृत्व में कार्यरत सभी आरपीएफ को सिक्योरिटी इफिसियेंसी शील्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान से कटिहार रेल मंडल से जुड़े आरपीएफ कर्मियों में हर्ष का माहौल है, जिसको लेकर कटिहार आरपीएफ मैदान में सुरक्षा सम्मेलन आयोजित कर इस सम्मान को लेकर कटिहार मंडल से जुड़े आरपीएफ अधिकारियों को बधाई के साथ धन्यवाद दिया गया। आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह ने कहा कि रेलवे पुलिस फोर्स के सहयोग से स्टेशनों पर अभियान चलाकर ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते, ऑपरेशन मदद, ऑपरेशन सुरक्षा और ऑपरेशन मेरी सहेली के मदद से 4000 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। जबकि रेल परिसर में गंदगी फैलाने वालों से लगभग 10 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा पिछले दो सालों में आरपीएफ ने तस्करों से हाथी के दांत, चरस, गांजा, ड्रग्स, विदेशी शराब, आर्म्स, कछुआ, विदेशी सिगरेट की खेप को जब्त करने में सफल रही।