गजब: विशालकाय नाग नागिन को भा गया बंद शराब भट्ठी!
देखने वालों की उमड़ी भीड़!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: बिहार के सीमावर्ती बलिया जनपद के चांद दियारा के समीप बन्द शराब दुकान में पिछले एक सप्ताह से विशालकाय नाग नागिन की जोड़ी ने डेरा जमा रखा है। आश्चर्य की बात यह है कि सीमेंट से निर्मित दीवार वाले कमरे के दीवार की दराज में नाग नागिन बेधड़क रह रहे हैं। उस कमरे के अगल बगल के दो अन्य कमरों में कानपुर से आये मजदूर भी भयरहित होकर रह रहे हैं। जयप्रभा सेतु के समानांतर बन रहे नए सड़क पुल में कार्यरत कानपुर के सोनू कुमार ने बताया कि गेंहूअन प्रजाति के साँपों का यह जोड़ा रोज सुबह दराज से बिंदास निकलकर कमरे में साथ साथ विचरण करते हैं तथा कुछ देर बाद फिर उसी दराज में जाकर बैठ जाते हैं। लगभग छह फुट लम्बे व मोटे साँपों के जोड़े ने सप्ताह भर में किसी किसी को डँसने का प्रयास तक नही किया है और न ही किसी मजदूर ने उन्हें मारने की कोशिश की है।
मजदूरों ने बताया कि रविवार की रात एक शराबी उसी कमरे में जाकर जमीन पर सो गया। बावजूद इसके नाग नागिन की जोड़ी ने उस शराबी को छुआ तक नही। अर्द्ध निर्मित कमरों के मालिक एवम माँझी के धनी छपरा निवासी राज किशोर सिंह ने बताया कि उनके कमरों में किराए पर रहने वाले कानपुर के मजदूरों ने साँपों के इस जोड़े को डंडे से उठाकर कई बार भगाने का भी प्रयास किया लेकिन वे फिर से उसी दराज में घुसकर बैठ गए। स्थानीय चांद दीयर निवासी रामजन्म यादव ने नाग नागिन (सांपों) की जोड़ी को दैवीय रूप बताया। स्थानीय लोगों द्वारा साँपों की जोड़ी को दैवीय रूप बताकर उनके लिए दूध व लावा चढ़ाया जा रहा हैं। लोगों का कहना है कि मुहूर्त के मुताबिक नाग देवता अपने नियत स्थान पर स्वयं ही चले जायेंगे।