सिवान की खबरें: डाटा एंट्री ऑपरेटर के बीच हुआ कार्य अनुभव प्रमाण पत्र का वितरण!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में डाटा एंट्री करने वाले ऑपरेटर के बीच में कार्य अनुभव प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। गौरतलब हो की प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर डाटा एंट्री का कार्य कराया जा रहा है जिसको लेकर नए डाटा एंट्री करने वाले ऑपरेटर की बहाली कई की गई थी जिसके बाद से उनके बीच में कार्य अनुभव प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
सिसवन (सिवान): सिसवन प्रखंड कार्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली का आयोजन किया गया।इसमें सेविकाओं ने रंगोली बनाकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित किया । रंगोली ने अपने मत का सही उपयोग करने एवं देश के निर्माण का साक्षी बनने हेतु जागरूकता का संदेश दिया गया। इस मौके पर प्रखंड कोऑर्डिनेटर वरुण रस्तोगी सेविका अनिता कुमारी रीता देवी शोभा देवी शोभा सिंह चंदा देवी तथा अंचल व प्रखंड के कर्मी उपस्थित रहे।
सिसवन (सिवान): सिसवन प्रखंड के माधोपुर गांव में बूथों का भौतिक सत्यापन सेक्टर पदाधिकारी द्वारा किया गया। बताते चले कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है । इसी कड़ी में सेक्टर पदाधिकारी द्वारा माधोपुर गांव में स्थित बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया।