शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पहुंचे कटिहार, पुलिस कर्मियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक आज एक दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे, जहां समाहरणालय में पुलिस कर्मियों के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान डीएम रवि प्रकाश व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के द्वारा उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया गया।
बता दे कि अपर मुख्य सचिव जिले के विभिन्न स्कूलों का दौरा करेंगे और स्कूल में व्याप्त विधि व्यवस्था का जायजा लेंगे। इस कड़ी में कोढ़ा प्रखंड के दिघरी माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। जहां प्रमुख सचिव के साथ डीएम रवि प्रकाश व शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद थे। अपर मुख्य सचिव के कटिहार आने के बाद शिक्षा विभाग में हरकंप मच गया है। बताया जाता है कि अपर मुख्य सचिव विद्यालय के सभी क्लास रूम में पहुंचकर छात्र-छात्राओं से बातचीत भी किए।उन्होंने छात्र-छात्राओं से शिक्षा से संबंधित कई सवाल भी पूछे। वही छात्राओं ने निर्भय होकर जवाब भी दिया। इसके पश्चात उन्होंने स्मार्ट क्लास का भी निरीक्षण किया।