विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या बढ़ने से ग्रामीणों में खुशी!- केके पाठक
मधुबनी (बिहार): बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक गुरुवार को मधुबनी जिले के घोघरडीहा में स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान विद्यालय में उनका भरपूर स्वागत किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के हॉस्टल और मेस सहित कक्षा कक्ष व प्रशानिक ब्लॉक का भी निरीक्षण किया। इसी दौरान महाविद्यालय में प्रशिक्षण ले रहे बीपीएससी के द्वारा चयनित शिक्षकों, FLN ट्रेनी के रूप में आए नियोजित शिक्षकों और डीएलएड के प्रशिक्षुओं से भी उन्होंने शिक्षण कार्य और विधि व्यवस्था की पूछताछ किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बीपीएससी के द्वारा बहाली से चयनित शिक्षकों से विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ी है, जिससे अब बिहार के ग्रामीणों के बीच खुशी है। अब ग्रामीण निजी विद्यालयों से सरकारी विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कराने लगे हैं। इससे निश्चित रूप से बिहार में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी, तथा साक्षरता दर में भी वृद्धि होगी। इस दौरान अपर मुख्य सचिव के के पाठक के साथ मधुबनी जिले के जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा घोघरडीहा के बीडीओ भी मौजूद रही।