अब नहीं रहे शिक्षक ब्रजेश कुमार सिंह! क्षेत्र हुआ गमगीन!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड क्षेत्र के धनी छपरा निवासी तथा रिविलगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ढेलहारी में पदस्थापित पँचायत शिक्षक ब्रजेश कुमार सिंह उम्र 50 वर्ष का हार्ट अटैक के बाद निधन हो गया। मृतक पूर्व शिक्षक स्व श्यामबिहारी सिंह के पुत्र तथा अवकाश प्राप्त शिक्षक पुरुषोत्तम सिंह के अनुज व समाजसेवी स्वभाव के ब्यक्ति थे। मृतक बुधवार को कोलकाता में आयोजित अपने साला के पुत्र के तिलकोत्सव में शामिल होने के बाद गुरुवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस से घर वापस लौट रहे थे इसी बीच झाझा स्टेशन के समीप उन्हें हार्ट अटैक आया। बाद में सहयात्रियों ने उन्हें क्युल जंक्शन पर ट्रेन से उतारकर रेल अस्पताल ले गए जहाँ इलाज के दौरान मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने शव को ट्रेन से उतारकर घर लाया। शव के दरवाजे पर पहुँचते ही गाँव में कोहराम मच गया तथा उनके दरवाजे पर आसपास के गाँव के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। दरवाजे पर मौजूद लोग उनके मृदुल व मिलनसार स्वभाव की चर्चा करके शोकाकुल हो रहे थे। बताते चलें कि मृतक कोलकाता में आयोजित अपने साला के पुत्र की शादी समारोह में शामिल होने सपरिवार गए थे। गुरुवार को परिजनों को अपने रिश्तेदार के यहाँ छोड़कर वे अकेले वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। मृतक को एक पुत्र व दो पुत्रियाँ है तथा तीनो फिलहाल अविवाहित हैं। समाचार भेजे जाने तक गाँव के लोग मृतक की पत्नी समेत अन्य परिजनों के घर पहुँचने की प्रतीक्षा कर रहे थे। उधर गुरुवार की रात माँझी के डुमरी गाँव निवासी तथा माँझी इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो रघुनाथ ओझा एवम प्रो पृथ्वीनाथ ओझा की माता लाखपती कुँअर उम्र 95 वर्ष का निधन हो गया। निधन की खबर पाकर पहुँचे अनेक गणमान्य लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की। शुक्रवार को सरयु नदी के किनारे उनका दाह संस्कार सम्पन्न हो गया।