कटिहार सदर अस्पताल में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कार्यशाला, 10 फरवरी से लोगों को एमडीए दवा खिलाया जाएगा
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार सदर अस्पताल में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई कार्यशाला। 10 फरवरी से लोगों को एमडीए दवा खिलाया जाएगा। कार्यशाला में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। कार्यशाला में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर वार्ता की गई और बताया गया कि जिले में 10 फरवरी से एमडीए की दवा लोगों को खिलाई जाएगी और इस दवा को कैसे खिलाया जाएगा इसके बारे में विस्तार से स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी दी गई। वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने को लेकर 10 फरवरी से एमडीए के दवा लोगों को खिलाया जाएगा।