सब्जी के आड़ में शराब की तस्करी, 321 लीटर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है। प्राणपुर थाना क्षेत्र के लाभा के समीप उत्पाद विभाग की छापेमारी के दौरान सब्जी की आड़ में शराब की तस्करी करने वाले तस्करों को बेनकाब कर दिया है। जहां एक पिकअप वैन मे 321 लीटर शराब के साथ सब्जी़ को लोड कर जा रहे थे। इसी दौरान उत्पाद विभाग की चेकिंग के दौरान शराब के साथ एक तस्कर को दबोच लिया। तस्कर विजय शर्मा इसे कटिहार में खपाने जा रहे थे। लेकिन उत्पाद विभाग ने उनके मंसूबे को विफल कर दिया। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया की लोकसभा चुनाव और होली को लेकर तस्कर नई तरकीब के साथ शराब कटिहार लाने में जुटे है। हालांकि उत्पाद विभाग तस्करी पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।