दो सगे बहनों के साथ छेड़खानी के साथ हुई मारपीट!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र में एक गांव की दो सगे बहनों को गांव के ही दो मनचलों युवकों ने देखकर फब्तियां कसनी शुरु कर दी। विरोध करने पर मनचलों बुरी नियत से दुपट्टा खींच दिया। जब छोटी बहन ने विरोध किया तो उसके साथ लपड़ थप्पड़ से मारने लगे। इस मामले में युवती ने थाने पहुंच कर दोनों मनचलों यथा अरबाज खां व राजा खां के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया है कि दोनों बहने हसनपुरा बाजार जा रही थी। तभी सुन सान जगह देखकर फब्तियां कसते हुए छेड़खानी की। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।