धूमधाम से मनाई गई रविदास जी की 647 वी जयंती!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के झखड़ा गांव के दलित बस्ती में शनिवार के शाम को संत शिरोमणि रविदास जी की 647 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके चित्र पर अतिथियों के द्वारा पुष्प व माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने उनकी कार्यो और उपदेशों से लोगों को अवगत कराया। तत्पश्चात सैकड़ो लोगों ने संत शिरोमणि रविदास जी की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माँझी प्रखंड के बसपा नेता लक्ष्मण माँझी व नजमुल्ला खान
रहे। इस दौरान अतिथि द्वय ने कहा कि संत रविदास ने मानवता तथा मानव सेवा को ही धर्म की संज्ञा दी है। समाज के लोगों से संत शिरोमणि के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।कार्यकम की अध्यक्षता शिक्षक नंदलाल राम ने किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक काशीनाथ राम, वीरेंद्र माँझी, अभिषेक कुमार, उज्जवल कुमार, सुकेश कुमार, सोनू कुमार, शशिकांत कुमार, गोलू कुमार, उपेन्द्र कुमार, मनमोहन कुमार, अनिष कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।