सारण तटबंध निर्माण का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण! हजारों परिवारों को मिलेगा बाढ़ से निजात!
सारण (बिहार): पानापुर सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे सैकड़ों परिवारों को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए नए तटबंध के निर्माण कार्य का लोकार्पण शनिवार को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा डिजिटल मोड में किया गया। इस दौरान जल संसाधन विभाग द्वारा रामपुररुद्र 161 गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जल संसाधन विभाग के एसडीओ कमलेश कुमार ने बताया कि लगभग 37 करोड़ की लागत से हसनपुर बनिया से सगुनी तक 8.33 किलोमीटर तटबंध का निर्माण किया जाना है। वही कार्यक्रम में उपस्थित तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह ने कहा कि इस तटबंध के निर्माण से सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे अरदेवा, जिमदाहा, माधोपुर, सगुनी, रामपुररुद्र 161 गांवो के सैकड़ों परिवारों को बाढ़ से निजात मिल सकेगा।
बता दें कि सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे सैकड़ों परिवार हर साल गंडक नदी की विभीषिका झेलने को मजबूर थे। बाढ़ से उन्हें हर साल विस्थापित होने को मजबूर होना पड़ता था वही फसलों को भी भारी नुकसान होता था। इस मौके पर जल संसाधन विभाग के जेई चंद्रशेखर कुमार, कार्यपालक अभियंता संजय कुमार, कनीय अभियंता श्री सुमितेश, भाजपा नेता राकेश सिंह, उमेश सिंह कुशवाहा, सुरेश सिंह, सत्यदेव साह, वेदप्रकाश तिवारी, रणविजय सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।