ब्रेकिंग: नियोजित शिक्षकों ने लिया सक्षमता परीक्षा में न बैठने का शपथ!
सिवान (बिहार): बिहार में नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा के विरोध में हल्ला बोल पर बोल दिया है। वहीं बिहार में कई जगहों पर सक्षमता परीक्षा के एडमिट कार्ड जलाया जा रहे हैं तो सिवान जिले के गुठनी प्रखण्ड BRC के प्रांगण मे गुठनी प्रखण्ड इकाई प्राथमिक शिक्षक संघ व माध्यमिक शिक्षक संघ की संयुक्त बैठक विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता मे की गई, जिसमे सैकड़ो शिक्षको ने सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करते हुए संयुक्त रूप से ये शपथ लिया कि हमलोग सक्षमता परीक्षा मे भाग नही लेगे और अन्य प्रखण्डो के शिक्षको को भी परीक्षा मे भाग न लेने का आग्रह किया गया। इस सरकार मे शिक्षको को जिला बदर करने वाले नियमावली का घोर विरोध किया गया।
आपको बताते चले कि बिहार सरकार ने राज्य भर के 3:45 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी बनाने के लिए साक्षमता परीक्षा लेने जा रही है। वहीं विभिन्न मांगों को लेकर तथा इस नियमावली में संशोधन को लेकर बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों ने हल्ला बोल दिया है तथा अपनी मांगों को मनाने के लिए बिहार सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेट भी दिया है तथा इस साक्षमता परीक्षा का पुरजोर विरोध किया है। वह शिक्षकों का कहना है कि यदि हमारी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देती है तो यह आंदोलन और भी तेज हो जाएगा।