ब्रेकिंग: नियोजित शिक्षकों सक्षमता परीक्षा के विरोध में एडमिट कार्ड जलाना शुरू!
/// जगत दर्शन न्यूज
मुजफ्फरपुर (बिहार): बिहार में नियोजित शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के नियम संगत नहीं होने पर साक्षमता परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है। कल पटना में राज्य स्तरीय हुई बैठक के निर्णय के अनुसार आज मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में स्थित बीआरसी में शिक्षकों ने अपनी स्वेच्छा से साक्षमता परीक्षा के सैकड़ो एडमिट कार्ड जलाकर अपना विरोध जताया। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि हम सक्षम है तथा अब हमें साक्षमता परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है। हम इस साक्षमता परीक्षा का विरोध करते हैं। वही सैकड़ो शिक्षकों के द्वारा दिए गए एडमिट कार्ड को जला दिया गया। अब देखना होगा कि क्या यह परीक्षा हो पाती है? आखिर इस परीक्षा में कौन जाते हैं और यह परीक्षा कैसे हो पाती है?
आपको बताते चले कि बिहार सरकार ने राज्य भर के 3:45 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी बनाने के लिए साक्षमता परीक्षा लेने जा रही है। वहीं विभिन्न मांगों को लेकर तथा इस नियमावली में संशोधन को लेकर बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों ने हल्ला बोल दिया है तथा अपनी मांगों को मनाने के लिए बिहार सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेट भी दिया है तथा इस साक्षमता परीक्षा का पुरजोर विरोध किया है। वहीं शिक्षकों का कहना है कि यदि हमारी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देती है तो यह आंदोलन और भी तेज हो जाएगा।