आर्म्स का सत्यापन 29 तक जरूर कराएं, अन्यथा हो जाएगा जब्त!

सारण (बिहार): आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सारण पुलिस पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। इसके लिए सारण पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि जिले के विभिन्न थानों में निर्गत आर्म्स लाईसेंस एवं लाईसेंस धारियों का 20 फरवरी से 29 फरवरी तक संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी /अंचलाधिकारी / थानाध्यक्ष के नेतृत्व में किया जा रहा है। वहीं यदि दिनांक-20.02.24 से 29.02.24 तक आर्म्स का सत्यापन नही कराया जाता है तो अनुज्ञप्ति रद्द करने एवं आग्नेशास्त्र को जप्त करने की कार्रवाई की जायेगी। सत्यापन के क्रम में पाये तथ्यों से District Screening committee को अवगत कराया जाएगा जो लोकसभा चुनाव के दौरान शस्त्र को जमा करने आदि के संबंध में अग्रतर निर्णय लेगें।