मुखिया जी का जन्म 1995 में और उम्र 55 वर्ष? कार्रवाई हो महाशय!
शपथ पत्र में निकला गलत आंकड़ा! कार्रवाई के लिए आया आवेदन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के माँझी प्रखंड क्षेत्र के गोबरही पंचायत में वर्तमान विजयी मुखिया सुनील कुमार सिंह पर गलत आंकड़ा दर्ज कराने का आरोप लगा है। दरअसल उनके ही पंचायत के साधपुर निवासी पृथ्वीनाथ सिंह ने उनपर लगाया है और सारण के जिलाधिकारी से कार्रवाई करने का माँग किया है।
आवेदक पृथ्वीनाथ सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि माँझी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज गोबरही के मुखिया सुनील कुमार सिंह, पिता-सत्यनारायण सिंह ग्राम सरयुपार द्वारा नामांकन पत्र में जन्मतिथि 26:01-1995 अंकित किया गया है। वहीं शपथ पत्र में उम्र 55 वर्ष दिखाया गया है। ये दोनों आंकड़े एक दूसरे भिन्न है। इसको लेकर उन्होंने जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि इसकी उचित जाँच करते हुए, इसपर अपने स्तर से उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।