बीपीएससी TRE 2.0 में सफल शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र!
पटना (बिहार): बीपीएससी द्वारा दूसरे चरण में चयनित करीब 16 जिलों के सफल शिक्षकों को आज शनिवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज पटना के गांधी मैदान में 26,935 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। साथ ही पटना के अलावे अन्य जिलों में कुल 96,827 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें इस बात की ख़ुशी है कि कुल 51 फीसदी महिलाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। इस मौके पर शिक्षक मियुक्ति पत्र लेने वालों में उत्तर प्रदेश में पुलिस की नौकरी करने वालों से लेकर करोड़पति बन चुके सुशील कुमार तक शामिल हैं। सुशील कुमार पूर्वी चंपारण के रहने वाले हैं, जिन्होंने 2016 में कौन बनेगा करोड़पति में पांच लाख रुपये जीते थे और अब वे मनोविज्ञान के शिक्षक बनेंगे।