मकर संक्रान्ति पर रामघाट पर स्नान करना होगा चुनौतीपूर्ण!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: मकर संक्रान्ति के अवसर पर माँझी के प्रसिद्ध रामघाट पर पवित्र सरयु में स्नान करने पहुँचने वाले श्रद्धालुओं को इस वर्ष कई चुनौतियों से जूझना पड़ेगा।
बताते चलें कि रामघाट पर नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्माण रत छठ घाट की वजह से स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं को रामघाट के शेष हिस्से के अलावा बहोरन सिंह के टोला के समीप स्नान के लिए जाना पड़ेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर पंचायत स्तर पर अबतक सफाई अथवा समतलीकरण की दिशा में किसी तरह की ब्यवस्था नही की गई है। दोनों तरफ घाटों पर गन्दगी का अंबार लगा हुआ है। मालूम हो कि रामघाट पर मकर संक्रान्ति के अवसर पर हजारों की भीड़ उमड़ती है तथा श्रद्धालु सरयु में स्नान के उपरांत स्थानीय हनुमान गढ़ी मन्दिर में पूजा अर्चना करते हैं। इस अवसर पर माँझी चट्टी पर मेला भी लगता है।