बंद पड़े घर को चोरों ने फिर बनाया निशाना! लाखों रुपए की संपत्ति की चोरी!

/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: शुक्रवार की रात चोरों ने पुनः एक बंद घर का ताला काटकर कमरों में रखे लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली। घटना माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के सुघर छपरा गाँव की है, जहाँ चोरों ने गोपालगंज पी डब्लू डी में लिपिक के पद पर कार्यरत सुनील कुमार श्रीवास्तव के घर से डेढ़ सौ चांदी के सिक्का समेत जेवरात, कपड़ा व बर्तन आदि सामान चोर चुराने में सफल रहे।
बता दें कि इससे पहले गुरुवार की रात चोरों ने माँझी दक्षिण टोला निवासी कृष्ण प्रसाद के पाँच माह से बन्द पड़े घर का ताला तोड़कर घर में रखे लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली थी। शुक्रवार की रात सुघर छपरा गाँव में चोरी की दूसरी वारदात को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है।
इस संबंध में गृहस्वामी ने बताया कि चोर मुख्य दरवाजे का ताला काटकर अंदर प्रवेश कर गए फिर सभी कमरों के गेट का ताला काट दिया और कीमती सामान लेकर चलते बने। शनिवार की सुबह उनके पड़ोसी ने फोन करके चोरी की इस घटना की उन्हें सूचना दी। बाद में गृह स्वामी की सूचना पाकर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास दल बल के साथ मौके पर पहुँचे तथा मामले की तहकीकात की। उन्होंने कहा की जल्द ही घटनाओं का उद्भेदन कर लिया जाएगा। इससे पहले गुरुवार की रात चोरों ने माँझी दक्षिण टोला में भी पाँच माह से बन्द पड़े एक घर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया था।