///जगत दर्शन न्यूज
पंचायत भवन में ग्राम सभा का हुआ आयोजन!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के दो पंचायतों यथा गायघाट व उसरी खुर्द स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में शुक्रवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में जहां सबकी योजना, सबका विकास के तहत योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर चयन किया गया। कार्यक्रम संबंधित पंचायतों यथा गायघाट मुखिया सीमा देवी एवं उसरी खुर्द के मुखिया शमीमा खातून की अध्यक्षता में व संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव के उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर पंचायत की मुखिया ने कहा कि पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायत व गांवों के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए योजनाओं को विकसित करने का निर्णय लिया है।
सिवान की अन्य ख़बरें!
आज जीते हुए प्रत्याशियों को दिलाई जाएगी।
सिवान (बिहार): सिसवन में आज जीते हुए प्रत्याशियों को दिलाई जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी हुई पूरी। बताते चले कि सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायत में खाली पदों पर पंचायत उप चुनाव कराए गए थे। वहीं चुनाव के दरमियान जीते हुए प्रत्याशियों को कल शपथ दिलाई जाएगी। इसको लेकर प्रखंड स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। इस संबंध में प्रखंड कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।
5 लोगों द्वारा दिया गया आवेदन!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 5 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा जमीनी विवाद का निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया है।