TD-10 और TD-16 का वैक्सिनेशन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा स्थित उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के आरबीएसके टीम द्वारा वैक्सिनेशन का आयोजन किया गया। यह वैक्सिनेशन भारत सरकार व बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में TD-10 और TD-16 का वैक्सिनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। हालांकि इसके पूर्व कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु यूनिसेफ के बीएमसी आरके मिश्रा ने राज्य व जिला से प्राप्त निर्देश के अनुसार विद्यालय के प्रत्येक वर्ग जिसमें 10 व 16 आयुवर्ग के बच्चे उपस्थित थे, उन्हें TD वैक्सीन की अहमियत बताते हुए टीका लेने के लिए प्रेरित किया।