आंगनबाड़ी केंद्रों हुआ सूखा राशन का वितरण!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोमवार को सूखा राशन का वितरण किया गया। हालांकि इसके पहले अनाज का सही व सुचारु ढंग से वितरण हो इसके लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी उषा सिंह की ओर से संबंधित महिला पर्यवेक्षिका को विशेष निर्देश जारी किया गया था। जहां महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। वही नपं व प्रखंड क्षेत्र के संबंधित 181 आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण किया गया। जहां आंगनबाड़ी केंद्रों पर चावल, दाल तथा सोयाबीन को वजन कर वितरित किया गया। बता दें कि टीएचआर के दिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर 22 कुपोषित बच्चा, आठ गर्भवती तथा आठ धातृ महिलाओं के बीच सूखा राशन निर्धारित मात्रा में दाल, चावल व सोयाबीन आदि वितरण किया गया। जहां सभी सेविकाओं ने राशन वितरण किया।