लहलादपुर में जन सुराज प्रखंड कार्यालय का हुआ उद्घाटन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनीष कुमार: लहलादपुर प्रखंड के अंतर्गत जनता बाजार थाना के समीप स्थित लहलादपुर प्रखंड जन सुराज कार्यालय का उद्घाटन सारण से विधान पार्षद ई. सचिदानंद राय और जन सुराज के जिला अभियान समिति अध्यक्ष श्री मुन्ना भवानी ने मंगलवार को संयुक्त रूप से फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया। मुख्य अथिति एवम उद्घाटन कर्ता सारण एमएलसी ई. सचिदानंद राय ने जन सुराज की मजबूती पर बल दिया। वही मुख्य अतिथि जनसुराज के जिला अध्यक्ष रामपुकार मेहता ने प्रशांत किशोर की भावनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और जन सुराज को समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंचाने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता जनसुराज के लहलादपुर प्रखंड अध्यक्ष नग नारायण सिंह ने की, जबकि संचालन अशरफ राजा ने किया। जन सुराज जिला कार्यालय प्रभारी नवनीत कुमार यादव ने कहा कि बिहार को बदहाली से उबारने के लिए जन सुराज एकमात्र स्थाई विकल्प के रूप में दिखाई दे रहा है। इस मौके पर सारण एमएलसी ई. सचितानंद राय ने पत्रकारों को बताया कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए बिहार के गांव-गांव में जाकर लोगों को जागृत कर रहे हैं प्रशांत किशोर । बिहार चुनाव के पहले पार्टी का नाम दिया जाएगा। बिहार के आगे बढ़ाने और गरीबों का हक और अधिकार दिलाने के साथ एक नई दिशा देने का काम प्रशांत किशोर करेंगे। मजदूरों का वाजिब हक मिले और सही आदमी को प्लेटफार्म नहीं मिलने के कारण बिहार विकसित नहीं हो रहा है। गरीबो व महिलाओं को सही हक व अधिकार मिले बिहार में जाति धर्म से ऊपर उठकर सिर्फ विकास हो। कुछ लोग अपना व परिवार के विकास में लगे हुए हैं इससे बिहार विकसित नही हो सकता है। बिहार को विकसित करने के लिए हर लोगों को रोजगार मिले, शिक्षा सही हो, रोजगार का साधन बिहार में उपलब्ध हो, भ्रष्टाचार में सनलिप्त लोगों को कहीं जगह ना मिले तभी बिहार विकसित हो सकता है। बिहार में दो ही जाति है एक गरीबी दूसरा अमीरी । गरीब मुक्त बिहार बनाना है सबको हक और अधिकार दिलाना है यही जन सुराज के सुत्रधार प्रशांत किशोर का सपना है। दबंग के लिए इस पार्टी में कोई जगह नहीं है। आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में लड़ेगी लेकिन बिहार को विकसित करने के लिए दमखम के साथ विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर अपने जन सहयोग के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी।