शहीद दिवस के अवसर पर मौन धारण कर दी गई श्रृद्धांजलि!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय पर शहीद दिवस के अवसर पर हसनपुरा प्रखंड में कार्यरत अधिकारी तथा कर्मियों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को याद कर दी गई श्रद्धांजलि। इस दौरान शहीद दिवस के अवसर पर देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए बलिदानों को ना भूलने की भी बातें कही गई। वहीं लोगों द्वारा बताया गया कि देश को आजाद कराने में देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों की सबसे बड़ी भूमिका है। शहीद दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी को भी लोगों द्वारा याद किया गया तथा उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गई। बताते चले कि महात्मा गांधी की 30 जनवरी को ही निर्मम हत्या कर दी गई थी।
रघुनाथपुर (सिवान): रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय पर शहीद दिवस के अवसर पर अधिकारी तथा प्रखंड में काम करने वाले कर्मियों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर देश लिए शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया गया। बताते चले कि सहीद दिवस के अवसर पर देश के लिए बलिदान हुए वीर जवानों को लोगों द्वारा याद किया जाता है तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है।