शिव मंदिर जीणोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा के लिए बैठक आयोजित!
सारण (बिहार): मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में प्राचीन शिव मंदिर का जीणोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक बैठक उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगरा के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस बैठक में ग्राम के प्रबुद्ध लोग सम्मिलित हुए। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा सारण जिला के किसान मोर्चा उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया। वहीं बैठक का संचालन इस क्षेत्र के सुप्रसिद्ध अमीन शत्रुघ्न सिंह ने किया। बैठक में शिव मंदिर जीणोद्धार में आनेवाले खर्च पर विशेष चर्चा किया गया। ग्राम के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा जीणोद्धार में होने वाले सभी कार्य के विषय में अपनी सुझाव को बताया गया।
आपको बताते चले कि मशरक प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगरा के प्रांगण में सन् 1985 में शिव मंदिर निर्माण को लेकर आघार शिला रखा गया था एवं उस समय के समान के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा मन्दिर निर्माण जन सहयोग से किया भी गया। लेकिन मंदिर में भगवान की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो पाया था।" एक कहावत है:- बिन प्रभु की कृपा पता भी ना डोले, होइये वहीं जो राम रची राखा "! यानी प्रभु के आदेश के बिना कोई काम होना संभव नहीं है, प्रभु के आदेश से ही सभी कार्य सुनिश्चित होता है और प्रभु जो चाहते हैं वही कार्य होना संभव भी है। प्रभु की इच्छा से ही इस मंदिर जीणोद्धार के साथ भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए बैठक आयोजित किया गया एवं इस कार्य के लिए कमिटी गठित किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से सुनील कुमार सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, अवकाश प्राप्त शिक्षक राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, शिक्षक प्रमोद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह, चंद्रकेत सिंह, दशरथ कुमार साह, अशोक कुमार साह, विपिन सिंह, राकेश सिंह, सत्येंद्र नाथ यादव, रामानुज तिवारी, कृष्णा राय, विक्रमा तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।