एएलटीएफ टीम ने की छापेमारी! 400 लीटर महुआ फास किया नष्ट!
सारण (बिहार): मशरक थाना क्षेत्र के बड़ी मुसहर टोली गांव में एएलटीएफ टीम ने अवैध शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें 400 लीटर महुआ फास नष्ट कर दिया। मामले में एएलटीएफ टीम में शामिल एसआई विपिन कुमार ने बताया कि अवैध शराब को लेकर बड़ी मुसहर टोली गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें खेतों में, जंगलों में और खर पतवार में छुपाकर रखा गया महुआ फास नष्ट कर दिया गया, जो 400 लीटर था। वहीं गैलनों को भी नष्ट कर दिया गया। वही आपकों बता दें कि बीते दिनों पहले ही इसी टोले में छापेमारी में 500 लीटर महुआ फास नष्ट किया गया था।