लोकसभा चुनाव को लेकर राजद ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: महाराजगंज लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर 16 जनवरी को माँझी नगर पंचायत में राजद के संभावित प्रत्याशी रणधीर सिंह के जनसम्पर्क कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविवार को राजद कार्यकर्ताओ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुखिया बिजय सिंह तथा उमाशंकर ओझा ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव में लालू व नीतीश के नेतृत्व में बिहार में इंडिया गठबंधन चुनाव जीतेगा। बैठक में शामिल लोगों ने श्री सिंह के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर नगर पंचायत में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।