"महागठंबधन की सरकार बाँट रही है सरकारी नौकरी, जबकि एनडीए गठबंधन के लोग बाँट रहे है अक्षत!"-रणधीर सिंह
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने चार बार के कार्यकाल में क्षेत्र के विकास का जो कीर्तिमान स्थापित किया था उसे अक्षुण्ण रखने में वर्तमान सांसद बुरी तरह विफल रहे हैं, तथा एनडीए गठबंधन के लोग गाँव गाँव घूमकर अक्षत बांट रहे हैं, जबकि महागठंबधन की सरकार अपने वादे के अनुरूप युवाओं के बीच सरकारी नौकरी बांट रही है। यह बातें छपरा के पूर्व विधायक व बरिष्ठ राजद नेता रणधीर सिंह ने शुक्रवार को माँझी नगर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए कही।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार मुझे आपका आशीर्वाद मिला तो महज एक वर्ष में वर्तमान सांसद के दस साल के विकास के दावे को पछाड़ कर दिखा देंगे। उन्होंने कहा कि अधूरे मन्दिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करा कर भाजपा साधु संतों तथा शंकराचार्यों के साथ साथ सनातन धर्म का मखौल उड़ा रही है। एनडीए गठबंधन के नेता विकास तथा महंगाई एवम रोजगार के अपने वादे से ध्यान भटकाने हेतु भगवान श्री राम के नाम पर राजनीति कर रहे है। माँझी नगर पंचायत के दुर्गापुर, बहोरन सिंह के टोला, चौबाह स्थान, गढ़ बाजार, मियाँ पट्टी, दक्षिण टोला तथा मेंहदीगंज में आयोजित समारोहों को माँझी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बिट्टू राय, पूर्व जिप उपाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया क्रमशः विजय सिंह तथा अमरेन्द्र सिंह, उमाशंकर ओझा एवम मो असलम आदि ने भी सम्बोधित किया। मंच संचालन प्रखण्ड राजद अध्यक्ष गुड्डू कुशवाहा ने किया।