कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को लेकर 20 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक की कक्षाएं स्थगित!: डीएम
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): बिहार में पर रहे कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सारण अमन समीर एवम सिवान के जिलाधिकारी मुकुल गुप्ता ने जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के वर्ग 1 से लेकर वर्ग 8 तक आंगनबाड़ी केंद्रों के सहित की पढ़ाई को स्थगित रखने से संबंधित आदेश जारी कर दिया है। आदेश में बताया गया है कि वर्ग एक से लेकर वर्ग आठ तक की कक्षाएं 17 जनवरी से लेकर 20 जनवरी 2024 तक स्थगित रहेंगी। आदेश में बताया गया है कि कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं 10:00 बजे प्रातः काल से 3:30 अपराह्न तक चलेंगी। मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा से संबंधित कक्षाएं पूर्ववत चलेंगी। हालांकि सिवान में निकले आदेश के अनुसार कक्षा 9 से 12 वी तक के लिए कक्षाएं 9:30 से 3:30 बजे तक चलेंगी। बता दें की इसके पहले भी ठंढ को लेकर 13 जनवरी से 16 जनवरी तक बंद का आदेश निकला था।