इंटर की छात्रा को ठंड लगने से मौत!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी में स्थित दलन सिंह हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज की एक छात्रा की ठंड लगने से सोमवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसे मंगलवार को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि माँझी के हसन अली बाजार निवासी खलीक अहमद की पुत्री एवम इंटर की छात्रा मनीषा को सोमवार को ठंड लग गई थी, जिसे पहले स्थानीय निजी डॉक्टरों को दिखाया गया, परन्तु स्थिति बिगड़ते देख उसे माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। वही डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर छपरा रेफर कर दिया। छपरा सदर अस्पताल में लगभग दो ढाई घंटा इलाज के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण छपरा से पटना रेफर कर दिया गया। छपरा से पटना ले जाने के दौरान गरखा के समीप ही रास्ते मे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। वहीं उसका अंतिम संस्कार माँझी माली टोला कब्रिस्तान में मंगलवार को किया गया, जिसके जनाजे में फैयाज खान, जुबेर खान, मुराद खान, बबलू खान, नवाब खान, आजाद कुरेशी, आसिफ खान, शादाब खान, अकरम खान, सिकंदर अली सहित बड़ी संख्या में गण्यमान लोग मौजूद रहे।