मकर संक्रांति पर विराट दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन! श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों ने उठाया आनंद!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मकर संक्रांति पर सोमवार को मांझी सरयू नदी के रामघाट पर सोमवार को प्रतिवर्ष की भांति दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसका बड़ी संख्या में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों ने आनंद उठाया। ई. सौरभ सन्नी ने दंगल प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया। वहीं दंगल में प्रतिभागी व पूर्व के वरिष्ठ पहलवानों को अंग-वस्त्र से सम्मानित किया।
उक्त मौके पर उन्होंने कहा कि कुश्ती सदियों से हमारे समाज में महत्वपूर्ण व प्रतिष्ठित खेल रहा है, जिसकी प्रतिष्ठा के लिए हरियाणा की तरह रुचि लेने की जरूरत है। दंगल प्रतियोगिता में पहलवान मिथिलेश ने शैलेश को, अनूप मांझी ने शेखर को, ऐयाज ने शम्भू को, ऋषि ने अनूप मांझी को, उपेंद्र मांझी ने मंजीत मांझी को, शेखर ने उपेंद्र मांझी को, धनजीत यादव ने सुनीत को एवं कर्नल ने अमित मांझी को पटखनी देकर वाहवाही लूटी। सभी विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। कई पहलवानों की कुश्ती बराबरी पर छूटी। मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।