कड़ाके के ठंढ में मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई सरयू नदी में आस्था की डुबकी!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: कड़ाके की ठंड को देखते हुए मकर संक्रांति के अवसर पर माँझी के रामघाट पर सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ इस वर्ष कम देखी गई। बावजूद इसके सैकड़ो श्रद्धालु महिला पुरुषों ने सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर पहुँचकर पूजा अर्चना तथा दान पुण्य किया एवं पारंपरिक दही चूड़ा तथा तिलकुट आदि का सेवन किया। इस मौके पर मेला में लगे झूले पर बच्चों ने खूब आनंद उठाया। जबकि मेले में श्रृंगार प्रसाधन,गोलगप्पे,जलेबी,छोला आदि की दुकान सजी रही। मेला के मद्देनजर क्रूज पर घूमने वालों की भारी भीड़ लगी रही। सैकड़ों बच्चों व महिलाओं ने क्रुज पर सवार होकर सरयु नदी में सफर का लुत्फ उठाया।