रामघाट पर आयोजित हुआ दंगल प्रतियोगिता! मिथिलेश यादव बने चैंपियन!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: मकर संक्रान्ति के अवसर पर माँझी के रामघाट पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता में दर्जनों पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर वाहवाही लूटी। दंगल प्रतियोगिता में गोपालनगर (बलिया) के मिथिलेश यादव ने बकुलाहाँ के शैलेश कुमार को पछाड़कर दंगल के चैंपियन बने। जबकि अनूप कुमार ने शेखर कुमार को, एयाज ने शम्भू कुमार को, उपेन्द्र कुमार ने नीतीश कुमार को, ऋषि कुमार ने अनूप कुमार को, उपेन्द्र कुमार ने मंजीत कुमार को, उपेन्द्र कुमार ने शेखर कुमार को,धनजीत कुमार ने सुनील कुमार को, कर्नल कुमार ने अमित कुमार को पछाड़कर विजेता बने। जबकि प्रभुनाथ तथा राजेश कुमार, एवम राजेश कुमार तथा विक्रम कुमार की कुश्ती बराबरी पर छूटी।
इससे पहले माँझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ई सौरभ सन्नी ने दंगल प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया तथा प्रतिभागी पहलवानों एवं कुश्ती के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वरिष्ठ पहलवानों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा की कुश्ती खेल सदियों से हमारे समाज का बहुत ही प्रतिष्ठित एवं प्रसिद्ध खेल विद्या रहा है, वर्तमान में हरियाणा की तरह इसकी पुनः प्रतिष्ठा प्राप्त करने के लिए हमें काम करने की जरुरत है। मौके पर सच्चिदानंद भारती, भरत यादव, बलिराम यादव, भोला यादव, रामचन्द्र यादव तथा श्री भजन यादव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।