स्मृति दिवस पर याद किये गये ब्रह्मा बाबा!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखण्ड के चैनपुर बाजार के आदर्श कॉलोनी स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र में गुरुवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 55 वां स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर योग साधना कार्यक्रम में सभी लोगों के बेहतर स्वास्थ्य, शांति पूर्ण जीवन के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की गई।