खेतिहर मजदूर संगठन ने किया प्रखंड मुख्यालय पर धरना व प्रदर्शन!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड मुख्यालय पर गुरुवार को खेतिहर मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना और प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मुखिया हृदयानंद यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए गरीबों को वर्ष भर लिए काम तथा मनरेगा के तहत निबंधित मजदूरों को वर्ष में 200 दिनों की मजदूरी, मजदूरी बढ़ा 600 रुपये करने आदि की मांग की। प्रदर्शन में ब्यास यादव, रामाशंकर राजभर, टुनटुन यादव, उमाशंकर राजभर, गौतम यादव व कृष्णा माँझी आदि ने हिस्सा लिया। बाद में खेमस कार्यकर्ताओं के शिष्टमंडल ने बीडीओ को पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया।
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद के नेतृत्व में अपनी पांच सूत्री मागों को लेकर प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया। तत्पश्चात माले का एक शिष्टमंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम व अंचलाधिकारी प्रभात कुमार को अपनी पांच सूत्री मांगों को सौंपा। मांगों में मनरेगा में 600 रुपये मजदूरी व दो सौ दिन काम की गारंटी, सभी गरीबों को 5 डिसमिस जमीन व पक्का आवास, दलित गरीबों का फर्जी बिजली बिल वापस लो, दो सौ यूनिट फ्रि बिजली, सामाजिक आर्थिक व सर्वेकृत नया आवास कानून बनाओ तथा महाजनी व सूदखोरी बंद करो, माइक्रो फाइनेंस कंपनी का व्याज दर हाफ करो की मांग की है।