बीपीएससी शिक्षिका मकान मालकीन महिला सिपाही के पति के साथ फरार!
दरभंगा (बिहार): बिहार में बीएससी शिक्षक बहाली को लेकर नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं कुछ मामलों में बिहार में बीएससी शिक्षकों के शादी को लेकर भी हंगामें होते रहे हैं। इसी बीच बिहार के दरभंगा जिले से खबर आ रही है। इस मामले में एक महिला सिपाही ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि उसके पति एक बीपीएसी शिक्षिका के साथ फरार हो गया है। वह शिक्षिका को अपने घर में किराये पर रखी थी।
दरअसल, एकतरफ जहाँ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक बिहार में नवनियुक्त शिक्षकों को ग्रामीण इलाके में पदस्थापित होने की सलाह देते रहे हैं ताकि ग्रामीण इलाकों में उन्हें रहने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। ग्रामीण शिक्षकों की काफी इज्जत करते हैं और वो खुद उन्हें रहने के लिए किराये पर कमरा या फ्लैट मुहैया जरूर कराएंगे। लेकिन इधर दरभंगा जिले की एक महिला सिपाही को अपने किराये के घर में अपने गांव की लड़की को आश्रय देना महंगा पड़ गया। मौका देखते ही महिला सिपाही के पति के साथ शिक्षिका फरार हो गयी। काफी खोजबीन के बाद भी जब पति का कोई सुराग नहीं मिला, तो मामला थाने पहुंच गया। महिला सिपाही से मिली शिकायत के बाद अब लहेरियासराय थाने की पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
महिला सिपाही के अनुसार वह अपने पति और दो वर्ष की पुत्री के साथ सैदनगर मोहल्ला में किराए के मकान में रहती थी। सब-कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। इस बीच यूपी के वाराणसी जिला स्थित उसके गांव की एक लड़की शिक्षक की नौकरी के लिए बीपीएससी की परीक्षा पास की। दरभंगा शहर के एमएल एकेडमी स्कूल में उसकी काउंसेलिंग हुई और वह एक मध्य विद्यालय में बतौर शिक्षक यहां तैनात की गयी। एक ही गांव के होने के नाते उक्त लड़की को अपने घर में उसने किराये पर रहने की अनुमति दे दी। एक माह तक लड़की उसके घर में रही और अचानक एक दिन चली गयी। वहीं उस शिक्षिका के जाने के बाद उसके यानी महिला पुलिस के पति भी गायब हो गए। जब उसने अपने पति को फोन किया तो फोन पर पति ने बताया कि अब वो उसी शिक्षिका के साथ रहेंगे। दोनाें एकसाथ जीवन बिताना चाहते हैं। वहीं फोन पर पति ने महिला सिपाही से तलाक की भी मांग की और कहा कि जितना जल्दी हो सके तलाक दे दो। वहीं पीड़िता सिपाही का कहना है कि शिक्षिका और उसके पिता उसे लगातार धमकी भी दे रहे हैं। महिला सिपाही की दो वर्ष की एक पुत्री है। पीड़िता का कहना है कि वो मासूम बच्ची को लेकर अब भटकने को विवश है। वहीं थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।