पिकअप से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद! तस्कर चकमा दे हुआ फरार!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): यूपी-बिहार बॉर्डर के मांझी चेकपोस्ट पर उत्पाद पुलिस ने बुधवार की शाम को 80 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक पिकअप को जप्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मांझी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग के द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। तभी यूपी के तरफ से आ रही एक पिकअप को रोककर जब स्कैनर मशीन से जांच की गई तो उसमें शराब लदे होने की पुष्टि हुई। इस दौरान को खुद को घिरता देख पिकअप चालक उत्पाद पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जप्त पिकअप से 180 एमएल की 14 पेटी, 375 एमएल की 34 पेटी तथा 750 एमएल की 32 पेटी ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। जिसकी कुल मात्रा लगभग 715 लीटर है। पुलिस शराब सहित पिकअप को जप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है।